फादर्स डे पर बच्चों का प्यार भरा तोहफा, शैमराक स्कूल में दिखी उत्सव की झलक

शैमराक, राजिज प्ले स्कूल कच्ची घाटी में फादर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया

कच्ची घाटी स्थित शैमराक, राजिज प्ले स्कूल में फादर्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित अभिभावक बेहद उत्साहित और भावुक नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति चौटानी द्वारा अभिभावकों के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने फादर्स डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
बच्चों ने गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपने पिताओं के प्रति प्रेम और आभार प्रकट किया। मंच पर बच्चों की मासूम और मनमोहक प्रस्तुतियाँ सभी के दिलों को छू गईं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गए विशेष फादर्स डे कार्ड अपने पिताओं को भेंट किए, जो सभी के लिए एक भावुक क्षण रहा।
कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्त आयोजन में उल्लास, प्रेम और अपनत्व की झलक देखने को मिली।


