
इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता : जीसी धर्मशाला फाइनल में, श्वेता जमवाल बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आयोजित इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मैच आरकेएमवी शिमला और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीच हुआ। टॉस आरकेएमवी शिमला की टीम ने जीतकर धर्मशाला को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसी धर्मशाला की टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम की ओर से श्वेता जमवाल ने 36 गेंदों में शानदार 53 रन बनाए, जबकि हिमानी नेगी ने 30 गेंदों में 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरकेएमवी शिमला की ओर से सृष्टि ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरकेएमवी शिमला की टीम 16 ओवरों में केवल 55 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मुस्कान ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। धर्मशाला की गेंदबाजी बेहद प्रभावशाली रही, जिसमें लवीशा बाला ने 3 ओवरों में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं हिमानी नेगी और श्वेता जमवाल ने 2–2 विकेट अपने नाम किए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए श्वेता जमवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया, जिन्होंने 53 रन बनाने के साथ दो विकेट भी हासिल किए। इस जीत के साथ जीसी धर्मशाला की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे स्थान के लिए दूसरा मुकाबला आरकेएमवी शिमला और राजकीय महाविद्यालय रामपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रामपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 12 ओवरों में 116 रन बनाए। रामपुर की ओर से आरुषि राणा ने शानदार 50 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए।
जवाब में आरकेएमवी शिमला की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह 98 रन ही बना सकी। आरकेएमवी की ओर से मुस्कान ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली। इस प्रकार जीसी रामपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और डीएवी कांगड़ा के बीच खेला जाएगा।


