शिक्षा

परीक्षा पर शिक्षक और बोर्ड अध्यक्ष सुरेश सोनी की आज वेबीनार में क्या हुई बातचीत, देखें रिपोर्ट

 

आज बोर्ड अध्यक्ष सुरेश सोनी ने वेबनार के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जिसमें अधिकतर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक संगठनों ने भाग लिया l

2 घंटे से अधिक चली बैठक में सभी शिक्षक नेताओं ने नवंबर माह में टर्म 1 की परीक्षा करवाने का एक मत से विरोध कियाl वेबनार में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और महासचिव श्याम लाल हांडा ने भी भाग लिया lअपने वक्तव्य में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहां की बोर्ड चेयरमैन स्पष्ट करें कि टर्म सिस्टम को लागू करने के लिए बोर्ड ने शिक्षक संघों के साथ कितनी बैठके अभी तक की है यदि नहीं की तो बोर्ड चेयरमैन बताएं की अब क्या जरूरत महसूस हुई की शिक्षक संघो के साथ एकाएक वेबनार बैठक का आयोजन करना पड़ाl चौहान ने कहा कि अच्छा होता यदि नई शिक्षा नीति को हिमाचल प्रदेश में पूरी तैयारी के साथ लागू किया जाता और इससे पहले शिक्षक संघो और शिक्षाविदों के साथ कई दौर की बैठकें हो जाती जो कि नहीं हो पाई हैl

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 बैठक के दौरान चौहान ने आरोप लगाया कि आनन-फानन में जिस तरह से बोर्ड ने अधिसूचना जारी की और उसके बाद सिलेबस डिस्ट्रीब्यूशन का मॉड्यूल जो की हाथ के द्वारा लिखा गया था जिसमें बहुत त्रुटि भी थी lउससे स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल का नाम धूमिल हुआ है इस तरह के कार्य से हमें बचना चाहिए इससे शिक्षा में गुणवत्ता के बजाय शिक्षा का ढांचा और खराब हो जाता हैl बैठक के दौरान सभी शिक्षक नेताओं ने एक स्वर से कहां की नवंबर में किसी भी सूरत में फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं नहीं हो सकती है क्योंकि यही समय स्कूलों में पढ़ाई के लिए अनुकूल व उचित है ना जाने आगे आने वाला समय पढ़ाई की दृष्टि से इस महामारी को देखते हुए कितना अनुकूल होगा इसलिए यदि बोर्ड टर्म एक और टर्म 2 पे इसी वर्ष ही जाना चाहता है तो सितंबर माह में हुई फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं को ही term-1 मान लिया जाएl इस पर सभी शिक्षक नेताओं की सहमति थी इसके साथ ही बोर्ड पर ऑफलाइन बैठक कराने का भी दबाव डाला गयाl जिस पर बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने 11 अक्टूबर को बोर्ड कार्यालय में सभी शिक्षक संघों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया l उसके बाद ही कोई फाइनल डिसीजन लिया जा सकता हैl

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close