जिला निरीक्षण समिति ने बालिका आश्रम मशोबरा का किया निरीक्षण


शिमला, 21 जून 2025: जिला निरीक्षण समिति ने आज बालिका आश्रम मशोबरा का निरीक्षण किया। समिति के सदस्य दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण दल में जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षा श्रीमती संतोष शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) श्री पंकज शर्मा, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण एस. भाटिया, जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ममता पॉल, फार्मेसी अधिकारी श्री सुनील कुमार तथा श्रीमती दीक्षित्ता उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रवीण एस. भाटिया ने आश्रम स्टाफ से संवाद स्थापित कर बच्चों की समुचित देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी बातों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों की भलाई के लिए उपयोगी सुझाव भी साझा किए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी आश्रम में एक दुखद घटना घटी थी, जिसमें 19 वर्षीय एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था। इस पृष्ठभूमि में समिति ने आश्रम की व्यवस्थाओं की गंभीरता से समीक्षा की और बच्चों के लिए एक सुरक्षित, सहायक एवं संवेदनशील वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
समिति ने यह भी सुनिश्चित किया कि आश्रम में बच्चों को आवश्यक मानसिक, भावनात्मक तथा चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




