सम्पादकीय

चम्बा में किसान कांग्रेस की बैठक, किसानों की समस्याओं पर गहराई से चर्चा

No Slide Found In Slider.

हिमाचल किसान कांग्रेस की जिला चम्बा ईकाई की बैठक डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे जिला चम्बा मे पेश आ रही किसानों की दिक्कतों के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा हुई। वैठक मे उपाध्यक्ष ओ पी रणहोतरा ने बन्दर व सूअरों द्वारा फसलो को बरबाद करने का मामला उठाया इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बडोह मे पीने के पानी की समस्या व गांव लित्याणु डिब्बर मे बिजली ट्रान्सफरमर जलने के बाद बिजली बाधित होने के समस्या का अभी तक समाधान न होने बारे बताया । संगठन सचिव श्री अमर सिंह ने विकास खण्ड सलूणी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूरी मे सयूल नदी से ऊठाऊ पेय जल योजना के तहत जल संग्रहण टैंक का अभी तक निर्माण न करने व निर्माण कार्य दिसम्बर माह 2024 से बन्द होने पर चिन्ता प्रकट की है कि विशेष कर जून जुलाई के महीनो मे ग्रामीणों व मवेशियों को पीने के पानी के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा । संगठन सचिव श्री अमर सिंह ने बताया कि जल शक्ति विभाग पिछले 10 वर्षों से ग्राम पंचायत सलूणी के वार्ड गुण्ढेरा के गांव कमलेड मे अनुसूचित जाति के लोगों को पीने का पानी अभी तक उपलब्ध नही करवा पाया है । सचिव श्री रत्न चन्द ने बताया कि विकास खण्ड सलूणी ग्राम पंचायत सूरी के गांव सूरी मे जल शक्ति विभाग द्वारा उठाऊ पेय जल योजना मन्दराला से सूरी के अन्तर्गत जल संग्रहण टैंक अभी तक नही बना पाया है जिस कारण लोगो को गर्मी के मौसम मे पीने के पानी के लिए तरसना पडेगा।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

उपाध्यक्ष श्री माधो राम ने बताया कि विकास खण्ड चुराह के ग्राम पंचायत संतेवा चिल्ली के बार्ड सरेला मे पानी रिसाव पुरानी पाईप लाईन होने के कारण व पंचायत तीसा का आना गांव के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं l बैठक मे श्री जनक राज ने रोष प्रकट किया कि मेंहगे बीज व खाद होने के कारण किसान परेशान है व किसान व गरीब परिवार के बच्चे डिग्री कॉलेज मसरूण्ड बन्द होने के कारण उच्च शिक्षा से महरूम हो रहे है । कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन ने पंचायत मंगला मे सोलर फैंसिग करवाने का मामला उठाया । बैठक मे ब्लॉक किसान कांग्रेस चम्बा के अध्यक्ष श्री चरण सिंह सोनी बन्टू ने बताया कि किसानो की सुविधा के लिए हरदासपुरा मे खोला गया गया कृषि बीज बिक्रय केंद्र कई वर्षो से बन्द है और किसानो को बीज बाजार से मेंहगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है । ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री यासीन मुहम्मद ने बताया कि पंचायत गडफरी मे पीने के पानी की पाईप लाईन काफी पुरानी होने के कारण वह एक्सीन जल शक्ति विभाग से मिले जिन्होने बताया कि पांच वर्ष पूर्व इस लाईन को बदला गया है जो कि भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है, जिस पर गहन जांच होनी चाहिए । सचिव श्री सुरेश शर्मा ने ग्राम पंचायत दुर्गठी के वार्ड घुडैठ व फौटा मे 11 के वी की बिजली लाईन पुरानी होने व तारे पेड़ो मे लटकने के कारण बदलने की मांग की । बैठक के समापन मे हिमाचल किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार ने उपस्थित जिला कार्य कारिणी के सदस्‍यो को यह विश्वास दिलाया कि बैठक मे उठाए गई सभी समस्याओ को सरकार के सम्बंधित बिभाग के मन्त्री व अधिकारियो से मिलकर हल किया जाऐगा। उन्होने बताया कि दिसम्बर माह मे होने वाले पंचायत चुनाव मे किसान कांग्रेस सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close