सम्पादकीय

क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे रोहित ठाकुर, युवाओं का बढ़ाया हौसला

ग्राम पंचायत धार में हुए अभूतपूर्व कार्य

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई-नावर में आज दो अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।

अपने दौरे के प्रथम चरण में वह देवरीघाट पहुंचे जहाँ पर उन्होंने नवयुवक मण्डल गुजान्दली द्वारा आयोजित जीपीएल सीज़न 7 क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने सर्वप्रथम नव युवक मण्डल गुजान्दली को इस आयोजन पर बधाई दी और प्रतियोगिता में आई हुई टीमों को शुभकामनायें भी दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में क्रिकेट जैसे खेल की प्रतियोगिताएं करवाना आसान कार्य नहीं है क्यूंकि हमारे क्षेत्र में क्रिकेट के लिए खुले मैदानों की उपलब्धता कम है। फिर भी ऐसे आयोजन करवाना एक प्रशंसनीय कार्य है। खेलों के महत्व पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बताया कि टिक्कर नावर क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और वर्तमान कांग्रेस सरकार के 2 से अधिक वर्षों में यहाँ पर समुचित विकास सुनिश्चित हुआ है। जहाँ किसी समय टिक्कर उप मण्डल को कच्ची सड़कों का क्षेत्र माना जाता था। वहीं आज इस क्षेत्र को पक्की और बेहतरीन सड़कों के लिए जाना जाता है। इसी श्रृंखला में देवरी घाट टिक्कर सड़क को 9 करोड़ 66 लाख की लागत से नाबार्ड के वित्त पोषण के लिए भेजा गया है और स्वीकृति मिलने पर जल्द से जल्द यह कार्य आरम्भ कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि देवरी घाट क्षेत्र गिरी गंगा और कुपड़ पर्वत के साथ लगता क्षेत्र है और यह प्राकृतिक सुंदरता से भी परिपूर्ण है। इसलिये आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जायेगा। इस दिशा में गिरी गंगा से कुप्पड़ तक रोपवे निर्माण का सर्वे भी करवाया जा रहा है।

रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर स्थानीय नवयुवक मण्डल को 50 हज़ार रूपये देने की घोषणा भी की।

अपने दौरे के अगले चरण में शिक्षा मंत्री अपने गृह पंचायत धार पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 8वीं शान ए धार जमींदार (धार उत्सव) वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। यहाँ पहुँचने पर स्थानीय नवयुवक मण्डल और स्थानीय निवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। धार में लीजेंड वर्ग में 18 टीमे और ओपन 12 टीमों ने भाग लिया।

No Slide Found In Slider.

रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि अपने गृह पंचायत में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर वह प्रसन्नता का अनुभव कर रहें हैं। इस दौरान उन्होंने नवयुवक मण्डल धार को इस आयोजन पर शुभकामनायें दी।और इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। रोहित ठाकुर ने बताया कि धार जमींदार का वॉलीबॉल से बहुत पुराना सम्बन्ध है और उनके स्वर्गीय पिता जगदीश ठाकुर भी इस टीम का एक हिस्सा हुआ करते थे। साथ ही उन्होंने यह कहा कि वर्तमान समय में जहां युवा पीढ़ी नशा और अन्य दुर्व्यसनो के जाल में जकड़ती जा रही है। ऐसे समय में इस तरह के खेल आयोजन युवाओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और नशों से बचाते है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया की उनकी अपना घर होने के नाते धार पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और उनके शिक्षा मंत्री के 2 वर्षों से अधिक समयावधि के दौरान धार में अभूतपूर्व पूर्व विकास हुआ है जिसमें कि 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य और 4 लाख की लागत से कलाला प्रांगण में लगाई गयी हाइ मास्ट लाइट प्रमुख है। इसके अतिरिक्त, 8 लाख 57 हज़ार रूपये की लागत की सौर ऊर्जा आधारित लाइट्स भी स्वीकृत किये गए हैं और जल्द से इन्हे लाभार्थियों को आब कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 14 करोड़ 50 लाख की लागत से कोहलाड़ा-अंटी मार्ग का स्तरीयकरण एवं 35 लाख की बैरली सड़क की मेटलिंग और टारिंग एवं 80 लाख रूपये से जुब्बल से धार मार्ग की री-टारिंग का कार्य भी पूर्ण हुआ है। इसके अतिरिक्त पंचायत के अंतर्गत आने वाले पहाड़ गाँव में हुई क्षति को पूरा करने हेतू 75 लाख रूपये व्यय हुए। इसके अतिरिक्त, धार पंचायत के अंतर्गत गत डाबरी रोड को विधायक प्राथमिकता में डालकर इसे स्त्रोन्नत किया जायेगा।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने स्थानीय नव युवक मण्डल को 50000 रूपये देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, युवा कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष (जुब्बल) दीपक कालटा, ग्राम पंचायत धार की प्रधान सुषमा सौटा, उप प्रधान मनोज चौहान,नव युवक मण्डल धार के सभी सदस्य और पदाधिकारी अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनी लाल नर्सेठ, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close