सम्पादकीय

हिपा और जीआईज़ी ने मिलाया हाथ, हिमाचल के भविष्य की रूपरेखा तैयार

संगठनात्मक सहयोग की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण क़दम उठाते हुए आज यहां शिमला स्थित डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान और ड्यूश गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनल जुसामेनारबीट (जीआईज़ी), भारत ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सचिवालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में हिपा की निदेशक रूपाली ठाकुर की उपस्थिति में सचिव (प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट) सी. पालरासू और जीआईज़ी इंडिया की ओर से राजीव अहल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ के लिए सहयोग करना और 20 वर्षीय विजन दस्तावेज़ तैयार करना है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यह समझौता ज्ञापन प्रशिक्षण, कार्यशालाओं, ज्ञान समर्थन, समन्वय समर्थन, नीति दिशा-निर्देशों और आवश्यक संस्थागत प्रणालियों आदि के माध्यम से ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ को लागू करने और बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच आपसी सहयोग के दायरे को परिभाषित करता है। इस पहल के प्रमुख लक्ष्य समूह नागरिक, विशेषज्ञ, अधिकारी, मीडिया, समाजिक संगठन, शैक्षणिक और शोध संस्थान, तकनीकी और ज्ञान प्रदाता संगठन तथा निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधि हैं।

यह पहल एक सार्थक साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और सामूहिक अंतर्दृष्टि तथा संवाद के माध्यम से समकालीन मुद्दों को संबोधित करना है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close