कोटखाई में जोनल लेवल महिला संत समागम का भव्य आयोजन

कोटखाई/शिमला : निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से देशभर में महिला संत समागम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोटखाई में जोनल लेवल महिला संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में ज्ञान प्रचारीका बहन मंजुला जी ने सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का शुभ संदेश प्रदान किया।
निरंकारी मिशन में महिलाओं के महान योगदान का जिक्र करते हुए बहन मंजुला जी ने कहा कि सातवीं शताब्दी से लेकर आज तक बहुत सी महिला भक्त हुई है जिनमें भक्त राबिया जी, भक्त मीरा जी, भक्त शबरी जी जैसे महान भक्तों का जिक्र आता है जिनके असाधारण योगदान से महिला जगत का ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति का निरंतर मार्गदर्शन होता आया है। उन्होंने कहा कि इस समाज में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, यदि हर नारी स्वयं भी खुश रहना चाहती हैं और घर-परिवार को भी खुशहाल बनाना चाहती हैं तो समय के सतगुरू से प्राप्त ब्रह्मज्ञान द्वारा प्रभु परमात्मा को जानकर जीवन के असली मकसद को हासिल किया जा सकता है। इस प्रकार लाखों इंसानों का जीवन सफल हुआ है और उनके घर परिवारों में रोनकें आ गयी हैं।
जिस घर में परिवार के सभी सदस्य मर्यादा में रहते हुए अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हैं वहां हर समय प्यार ही प्यार होता है व स्वर्ग का नक्शा बना रहता है तथा ऐसे घर-परिवार में शारीरिक, मानसिक व आर्थिक अर्थात हर तरह के सुख बरसते हैं ।
उन्होंने कहा कि निरंकारी सत्संग से सीख लेकर हजारों नारियों ने अपने घर परिवार की तस्वीर बदल दी है, वे सिर्फ प्रवचन सुनने तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि निरंकारी सतगुरु द्वारा प्रदान ’’ब्रह्मज्ञान’’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर, अपने आचरण द्वारा प्रेम तथा शांति का माहौल देकर अपने ही घर को स्वर्ग बना दिया है।




