सम्पादकीय
मुख्यमंत्री ने राजभवन में उप-राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट
आज राजभवन में भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज राजभवन में भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पाद भी भेंट किए।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।



