विरोध: वर्तमान में विधुत बोर्ड के कर्मचारियों को केन्द्र के वेतनमान दिए जाने की अटकलों का तकनीकी कर्मचारी संघ करता है विरोध
मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश द्वारा की गई घोषणा के बावजूद अभी तक विधुत बोर्ड के कर्मचारियों को पूरानी पेंशन की बहाली नहीं हो पाई है

आज तकनीकी कर्मचारी संघ इकाई मनाली का साधारण अधिवेशन इकाई अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में मनाली में सम्पन्न हुआ ।
इस अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष रणवीर ठाकुर,* प्रदेश महामंत्री चमन लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन मन्त्री प्रताप ठाकुर एवं पूर्व मुख्य सलाहकार सुरेन्द्र पराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि *वर्तमान में विधुत बोर्ड के कर्मचारियों को केन्द्र के वेतनमान दिए जाने की अटकलों का तकनीकी कर्मचारी संघ पुरजोर विरोध करता है।*
*उन्होंने कहा कि विधुत बोर्ड द्वारा विधुत बोर्ड की संपतियो का HPPCL एवं HPTCL को हस्तांतरण करना 2010 में हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन है।*
*उन्होंने चिंता व्यक्त कि है कि मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश द्वारा की गई घोषणा के बावजूद अभी तक विधुत बोर्ड के कर्मचारियों को पूरानी पेंशन की बहाली नहीं हो पाई है। *उन्होंने विद्युत बोर्ड प्रबंधन वर्ग से आग्रह किया कि तकनीकी कर्मचारियों का युक्तिकरण उनके कार्यक्षेत्र में उनके कार्य भार के अनुरूप किया जाए ।*
*विद्युत बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए तकनीकी कर्मचारियों को अभी तक सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाले वित्तीय लाभ जिसमे
*लीव इन कैश मेंट, gratuity और संशोधित वेतनमान की बकाया राशि वर्ष 2023 से लंबित पडी है वर्तमान में सेवारत तकनीकी कर्मचारियों का ओवरटाइम, मोबाइल भत्ता भी वर्ष 2023 से लंबित है ।*
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के चलते प्रदेश के 28 लाख से अधिक उपभोगताओं को तकनीकी कर्मचारी सुचारू रूप से विधुत आपुर्ति बहाल कर रहे हैं जिसके चलते तकनीकी कर्मचारियों के उपर मानसिक दवाब बढ़ रहा है, जिसके चलते तकनीकी कर्मचारियों के साथ घातक एवं अघातक दुर्घटनाएं लगातार घटित हो रही है । प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार व विद्युत बोर्ड प्रबंधन वर्ग से मांग की है कि चार हजार के लगभग तकनीकी कर्मचारियों के पद रिक्त चले है उन्हें अतिशीघ्र भरा जाए । इसके साथ ही वर्ष 2023 में पदोन्नती नियमों में बदलाव होने से ITI एवं Non ITI Tmate, ALM, Helpers प्रमोशन के लिए प्रभावित हुए हैं। जिस कारण उनकी प्रमोशन होना असंभव हो गया हैं । इससे ये सभी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रदेश सरकार एवं विधुत बोर्ड प्रबंधन वर्ग को मानवीय दृष्टि कोण अपनाते हुए इसके समाधान की पहल करनी चाहिए ।
प्रदेश महामन्त्री श्री चमन लाल शर्मा जी द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन करके मनाली यूनिट के प्रस्तावित चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया गया जिसमें सर्वसम्मती से निम्न लिखित कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
इकाई अध्यक्ष डोला ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नैन प्रकाश, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश, उपाध्यक्ष पूर्ण,सचिव चेतन शर्मा, सहसचिव भूषण शर्मा, सह सचिव तेज राम, वित्त सचिव रवि ठाकुर संगठन सचिव सुनील कुमार, मुख्य सलाहकार मनोज प्रभाकर, मीडिया प्रभारी, राजेंद्र कुमार, , को चुना गया ।
श्री रणवीर सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में तकनीकी कमचारी संघ का एक प्रतिनिधी मंडल अधीक्षण अभियन्ता परिचालन वृत कुल्लु ई रोहित ठाकुर एवं अधिशाषी अभियंता मनाली पूर्ण चंद जी से मिलकर तकनीकी कर्मचारियों की क्षेत्रीय मांगो को उनके समक्ष रखा ।
प्रमुख मांगों में जिन कर्मचारियों की दो वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण हो चुकी है, उनकी लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन और SSA पदों पर सर्कल स्तर पर शीघ्र कंफर्मेशन की जाए।
इसके अतिरिक्त, कुल्लू, मनाली , थलौट और केलांग चारों डिवीजनों में कार्यरत सभी तकनीकी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाए जाने और सुरक्षा उपकरण, कार्य हेतु आवश्यक सामग्री जैसे फ्यूज वायर, बेल्ट, हेलमेट, केबल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी रखी, जिससे कर्मचारियों को कार्य करते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अधीक्षण अभियंता ने इस दिशा में भी आवश्यक कार्यवाही की बात कही है
अधिशाषी अभियंता के समक्ष मंडल स्तर के मुदो को उठाया जिसमें टी मैट से सहायक लाइनमैन डीपीसी और कंफर्मेशन इसी महीने की जाए , आउटसोर्स कर्मचारी से संबंधित मांगे भी उठाई गई जिन्हें मौके पर ही पूरा करवाया गया ।



