विविध

महाविद्यालय में छात्रावासों की अधिक संख्या ना होने पर छात्राओं को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा

विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की विभिन्न माँगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा ज्ञापन।

 

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय के स्थानीय मांगों को लेकर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की समस्याओं से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।

 

 

इकाई सचिव पर्वी बस्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालयों की स्थानीय मांगों को लेकर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विद्यार्थी परिषद की मांग है,महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था होनी चाहिए, महाविद्यालय के नए भवन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए उस कार्य को शुरू हुए काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक वह पूर्ण नहीं हो पाया है, महाविद्यालय की पार्किंग में रखा हुआ समान जल्द हटाया जाए ताकि किसी को भी कठिनाई न हो, महाविद्यालय में एक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण जल्द किया जाए ताकि छात्राएं इंडोर गेम्स व कार्यक्रमों को वहां पर करवा सके, महाविद्यालय में स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी उपलब्ध की जाए, जैसे की हम सभी जानते हैं कन्या महाविद्यालय में 4000 से ज्यादा ज्यादा छात्राएं पढ़ती है लेकिन अगर हम हॉस्टल की बात करे तो हॉस्टलों में अभी उतनी संख्या नहीं है तो हम यह भी मांग करते हैं की हॉस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए व छात्राओं के लिए ज्यादा संख्या में हॉस्टल उपलब्ध हो। महाविद्यालय के छात्रावासों में अधिक संख्या ना होने के कारण छात्राओं को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, छात्राएं महाविद्यालय से दूर जाकर अत्यंत महंगे कमरे किराए पर लेने को विवश हो रही है, विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव शीघ्र अति शीघ्र बहाल किया जाए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन माँगों को ध्यान में रख कर इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन माँगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close