ब्रेकिंग-न्यूज़
स्वास्थ्य महकमा: सभी श्रेणियों के स्वीकृत पदों में से कम से पच्चास फ़ीसद पदों को 17 जून से पहले भरें

विधायक पांगी भरमौर डॉक्टर जनक राज का कहना है कि आज हाई कोर्ट में उनकी विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर केस लगा था 
माननीय हाई कोर्ट ने समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिए हैं कि *सभी श्रेणियों के स्वीकृत पदों में से कम से पच्चास फ़ीसद पदों को 17 जून से पहले भरें और स्वास्थ्य सचिव माननीय न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें





