ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य
EXCLUSIVE: वाह रे सरकार! बिना पक्के हुए स्वास्थ्य निदेशक के पद से सेवानिवृत हो गए डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग में कई पद खाली, कैसे लड़ेंगे रोगों से

कोरोना के कहर से हिमाचल को बचाने में पूरी जद्दोजहद करने वाले डॉक्टर्स बिना पक्की नियुक्ति के बगैर उस पद पर काम करने के बावजूद भी वह सेवानिवृति हो रहे है। ऐसा ही इस बार हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पद को देखकर लगाया जा सकता है। डॉक्टर भरत भूषण निदेशक पद पर बिन पक्के हुए ही सेवानिवृत हो गए है।
इस आवाज को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने भी उठाया है। इसमें संघ का कहना है की ये किसी के लिए भी हतोत्साहित की बात है कि कोई भी बिना पक्की नियुक्ति के बैगर ही सेवानिवृत हो जाय। भले ही उस पद पर उस व्यक्ति ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया हो। इसमें नेरचोक, चंबा, रोहडू, रामपुर सोलन में एमएस पद पर डीपीसी नहीं हो पाई है। वही बीएमओ की 29 पोस्ट खाली है।
फिलहाल यदि हिमाचल में खाली पदों का ब्योरा देखे तो ये बहुत ही हैरान कर देने वाला है।




