खेल मन्त्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन का नाम बदलकर मेरा युवा भारत कर दिया जाने पर रोष व्यक्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक एवम् हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के समन्वयक डाक्टर दिनेश कुमार ने भारत सरकार के केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवम् खेल मन्त्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन का नाम बदलकर मेरा युवा भारत कर दिया जाने पर रोष व्यक्त करते हुए इसे राजनीति की एक ओछी सोच बताते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और भारत वर्ष के प्रथम पूर्व प्रधान मन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्हें केंद्रीय युवा मामले एवम् खेल मंत्रालय को पूर्व वत नाम नेहरू युवा केंद्र संगठन बहाल करने के आदेश पारित कर भूल का सुधार करना चाहिए।
डाक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम प्रधान मन्त्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के देश मे युवाओं के प्रति अहम योगदान को ओर बेहतर तरीके से युवाओं के लिए लाभकारी बनाने के लिए 14 नवम्बर 1972 को नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्थापना की गई थी और वर्ष 1987 मे केंद्र सरकार ने नेहरू युवा केंद्र संगठन को भारत सरकार के केंद्रीय युवा मामले एवम् खेल मंत्रालय के अधीन कार्य रत किया और अब वर्ष 2025 मे भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा संगठन का नाम बदल कर मेरा युवा भारत रखना हर भारत वासी का लिए हैरतअंगेज कदम है । ऐसे कदम जिसमे पूर्व सरकारों के मुखिया व प्रधान मंत्रियों के नाम के संगठन, कार्यक्रम व स्कीमों के नाम बदलना उन महान नेताओं के साथ साथ लोकतंत्र का भी अपमान है जिन्हें भारत की जनता ने विश्वास कर बहुमत से सरकार बनाने के लिए चुना । डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी लोकप्रियता और विश्वास बेहतर काम करके साबित करनी चाहिए न कि पूर्व की सरकारों के कार्य क्रम व स्कीमों के नाम बदलकर जिसमे केवल कार्य हीनता व मानसिक विकृत सोच नजर आती हो ।


