
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति शिमला द्वारा आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए यहां आईजीएमसी शिमला ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिमला के विभाग संघचालक राजकुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवल कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान के प्रति स्वयंसेवकों, स्थानीय लोगों व पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला। यहां कुल 43 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक संजय कुमार, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सूद, सचिव मनोज कपूर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



