विविध

हिमाचल बोर्ड 10+2 परिणाम 2025: सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शिमला की पूजा ठाकुर ने कला संकाय में मैरिट में पाया नौवां स्थान

 

शिमला, 17 मई 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दिनांक 17 मई 2025 को 10+2 कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शिमला के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय की छात्रा पूजा ठाकुर ने कला संकाय में 96.46% अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश बोर्ड की राज्य स्तरीय मैरिट सूची में नवां स्थान प्राप्त किया। वहीं कला संकाय में सोमनाथ ने 90.8% अंक लेकर द्वितीय स्थान, तथा इंशात ने 82.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कला संकाय का रिज़ल्ट 100% रहा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

कॉमर्स संकाय का कुल परिणाम 90% रहा। इसमें आर्यन कुमरा ने 86.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। साक्षी तोमर ने 85.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राधिका प्रभाकर व अभय ठाकुर दोनों ने 83% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय का परिणाम इस वर्ष 66% रहा। इसमें नितिका गौतम ने 88% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया, स्नेहा ने 86.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, तथा अनु कुमारी ने 82.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तीनों संकायों में कुल 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय सिंह ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। विशेष रूप से उन्होंने पूजा ठाकुर को हिमाचल बोर्ड की मैरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने के लिए सराहना की और इसे विद्यालय के लिए गौरव की बात बताया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close