विविध

गेयटी में जीवंत हुए मनोहर…

मनोहर सिंह राज्यस्तरीय जयंती का आयोजन

लोकनाट्य लोक विधाएं किसी भी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को चिर स्मरणीय रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।यह विचार भाषण कला अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं गिरींद्र साप्ताहिक के संपादक डॉक्टर जगदीश शर्मा ने आज हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा 11, 12 अप्रैल 2022 को गेयटी थियेटर शिमला मे रंगकर्मी मनोहर सिंह राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर लोक नाट्य करयाला का मंचन श्री दीपराम एवं साथी बृजेश्वर लोक नाट्य मंच बरमू शिमला द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

लोकनाट्य करयाला के माध्यम से पारंपरिक चंद्रावली, नट नटी, साधु का स्वांग , साहब का स्वांग और लंबरदार का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से लोक कलाकारों ने करयाला शैली वर्तमान सामाजिक विसंगतियों पर तंज कसते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।

इस अवसर पर सचिव अकादमी कहा कि हिमाचल अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष रंगकर्मी मनोहर सिंह राज्यस्तरीय जयंती का आयोजन किया जाता है और इस अवसर पर कला संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए मनोहर सिंह के रंगमंच और फिल्मों में विशेष योगदान पर शोध पत्र वाचन तथा परिचर्चा का भी आयोजन किया जाता है ।

आज के कार्यक्रम में शिमला के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को मनोहर सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर श्री निवास जोशी द्वारा मनोहर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक शोध पत्र प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के रंगकर्मी तथा नाट्य निर्देशक और उपस्थित कलाकार परिचर्चा में भाग लेंगे।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close