एन पी एस कर्मचारियों की बढी उम्मीदे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चिन्ना की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश में नई पेंशन योजना के अधीन काम कर रहे कर्मचारियों को भी सेवाकाल में अपंगता अथवा देहांत पर पुरानी पेंशन योजना के समरूप ही पारिवारिक पेंशन की उम्मीद बन्ध गई हें हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर, उपाध्यक्ष जगदीश परमार, कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष सुनिल तोमर महिला विंग अध्यक्षा प्रीतिका परमार नव निर्वाचित खण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान , सन्दीप कश्यप, प्रवीण शर्मा, अनिल शर्मा ,बी आर सींगटा, चन्द्रमणि वर्मा, सुरेश सींगटा आदि ने कहा कि यद्यपि जिस योजना के मह्त्व को समझकर केन्द्र सरकार 2009 में ही लागू कर चुकी हें उसे लागू करने में राज्य सरकारे न जाने क्यों देर कर रही हें ? परंतु अब पंजाब सरकार के द्वारा इस विषय में की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश में इसे लागू करने की आशा जग गई हें। संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने मांग की कि इस लाभ को पूर्व तिथि से लागु कीया जाना चाहिये ताकी कोविड काल में देश ओर समाज की सेवा में अपना सर्वोस्व नेछावर करने वाले एन पी एस कर्मचारियों के परिवारो से न्याय हो सके।


