एचपी. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, शिमला में CBCT पर व्याख्यान और हैंड्स-ऑन कार्यशाला का सफल आयोजन

कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (CBCT) पर आधारित एक निरंतर दंत शिक्षा (CDE) कार्यक्रम का आयोजन 22 अप्रैल 2025 को एच.पी. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, शिमला में सफलतापूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आशु गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में ओरल रेडियोलॉजी की विशेषज्ञ डॉ. स्मृति तिवारी द्वारा एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. आशु गुप्ता के साथ विभागाध्यक्षगण – डॉ. गुरु प्रसाद आर., डॉ. के.एस. नेगी, डॉ. कंवरजीत सिंह आसी, डॉ. सीमा ठाकुर, डॉ. विशाल शर्मा, और डॉ. विनय भारद्वाज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, IGMC, शिमला से विशेष विशेषज्ञ फैकल्टी को भी आमंत्रित किया गया, जिससे कार्यक्रम की शैक्षणिक गुणवत्ता और भी समृद्ध हुई।
व्याख्यान के उपरांत, हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को CBCT इमेजिंग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। फैकल्टी सदस्यों, पीजी छात्रों और इंटर्न्स ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विशेषज्ञों से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यशाला का उद्देश्य दंत चिकित्सा में CBCT के व्यावहारिक अनुप्रयोग को समझना और सटीक निदान तथा उपचार योजना में इसकी भूमिका को रेखांकित करना था।
कार्यक्रम का समापन डॉ. गुरु प्रसाद आर., प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।




