पर्यावरणविविधविशेष

बर्फवारी में हो असुविधा तो डायल करें 1077

डीसी शिमला ने लिया मौके का जायजा, सभी सड़कें बहाल करने की कोशिश

 

यदि बर्फबारी में आपको किसी  असुविधा का सामना करना पड़ रहा हो तो हो आप 1077 पर डायल कर सकते हैं ।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने  बताया की जिला में भारी बर्फबारी के बावजूद जिला की मुख्य सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क बहाली का कार्य यु्धस्तर पर करते हुए सड़को को तुरंत साफ किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार कि असुविधा ना हो और यातायात भी सुचारू रूप से संचालित हो सके।  

  उन्होंने बताया कि जिला के खडापत्थर, खिड़की, नारकंडा आदि मार्गों को तुरंत करवाई करते हुए बहाल किया गया है।

 उन्होंने शिमला फागू सड़क की बहाली के कार्य कि व्यक्तिगत निगरानी कर यातायात के लिए सुचारू करवाया। उन्होंने उन्होंने बताया की शिमला नगर की सभी सड़कों सड़कों को यातायात वाह आवागमन के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के संपर्क मार्गो को खोलने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने और जिन क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित हुई है को तुरंत बहाल करने के के सख्त निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग को जलापूर्ति सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए जलापूर्ति की निरंतरता को सुनिश्चित बनाने को कहा।

उन्होंने बताया कि सड़क बहाली के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवम सभी अधिकारी निरंतर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को किसी प्रकार कि असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशाशन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

 

admin1

Related Articles

Back to top button
Close