शिक्षा

प्राथमिक स्तर पर बच्चों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए, जिससे वे जीवन में सफल हो सकें

*हिमाचल के 60 प्राथमिक शिक्षको का दल पहुंचा गुजरात के IIT गांधीनगर*

 

*समग्र शिक्षा के स्टार्स कार्यक्रम के तहत गुजरात के शैक्षणिक भ्रमण पर गया है प्राथमिक शिक्षकों का दल*

 

*शिमला*

हिमाचल प्रदेश के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 60 प्राथमिक शिक्षक गुजरात के शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। शनिवार को यह दल IIT गांधीनगर पहुंचा। जहां इन शिक्षकों ने विशेष सत्र में भाग लिया।

दरअसल हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा परियोजना के निदेशक राजेश शर्मा मार्गदर्शन में स्टार्स कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत शिक्षकों व छात्रों को एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है। ताकि शिक्षक व छात्र शिक्षा के क्षेत्र में देश के अव्वल राज्यों व दुनिया के विकसित देशों की शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। गुजरात शैक्षणिक भ्रमण पर गए प्राथमिक शिक्षकों के दल में प्राथमिक शिक्षा समन्वयक दिलीप वर्मा, सभी जिला समन्वयक समेत कुल 60 शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिमाचल प्रदेश के इन शिक्षकों ने शनिवार को गुजरात की आईआईटी गांधीनगर विशेष सत्र में हिस्सा लिया। इस सत्र का मुख्य विषय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में गतिविधि आधारित शिक्षण था। आईआईटी के प्रोफेसर मनीष जैन ने शिक्षकों को संबोधित किया। प्रोफेसर जैन ने शिक्षकों को बताया कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए, जिससे वे जीवन में सफल हो सकें। उन्होंने छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से गणित, सामाजिक ज्ञान और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़कर पढ़ाने के तरीके समझाए।

आईआईटी गांधीनगर के विशेषज्ञों ने शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण सामग्री बनाने का प्रशिक्षण भी दिया। इस कार्यक्रम में गुजरात के शिक्षक भी मौजूद रहे। इस सत्र के बाद शिक्षक विज्ञान से जुड़ी जानकारी हासिल करने अहमदाबाद साइंस सिटी के लिए रवाना हो गए है। जहाँ यह शिक्षक विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close