विविध

धामी क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी की बनाई माय स्टैंप

डाक विभाग द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा है आज़ादी का अमृत महोत्सव....

.

 

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर डाक विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत डाक विभाग गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर रहा है। शिमला डाक मंडल ने इस मुहीम के अंतर्गत धामी क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय  सीता राम शर्मा का फोटोयुक्त माई स्टैप’ बनाकर उनके सुपुत्र  संजय पंडित को सहायक अधीक्षक डाकघर शिमला मंडल  जोगिन्दर सिंह चौधरी द्वारा भेंट की गई। 

WhatsApp Image 2024-04-15 at 11.05.08_f85751c1

सीता राम शर्मा का जन्म 7 मई, 1915 को गांव धारठ डाकघर धामी जिला शिमला में हुआ। वे 1935-36 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नियमित सदस्य रहे। उन्होंने धामी, कोटी, कुनिहार, बाघल, भज्जी तथा ठियोग आदि रियासतों में प्रजामण्डल की स्थापना की और जुलाई, 1939 में धामी प्रजामण्डल के प्रधान तथा अग्रणी सेनानी रहे। अक्तूबर 1939 से सितम्बर, 1940 तक वे धामी में कारावास में रहे। वे 1952 से 1956 तथा 1967 से 1972 तक हिमाचल विधान सभा के सदस्य रहे । इसके अतिरिक्त वे हिमाचल खादी ग्रामोद्योग तथा विभिन्न समाजिक व शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य भी रहे। दिनांक 30 सितम्बर, 2008 को उनका देहावसान हो गया |

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close