ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय रहा भूपेंद्र चौहान का कार्यकाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से प्रवक्ता इतिहास के पद से सेवानिवृत भूपेंद्र चौहान के सम्मान में आज विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रीतिभोज का आयोजन किया ।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बहुआयामी प्रतिभा के धनी भूपेंद्र चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भूपेंद्र चौहान ने विद्यालय के प्रथम कार्यकारी प्रधानाचार्य के रूप में 2019 से 31 जनवरी 2025 तक विद्यालय में कार्य किया तथा विद्यालय की सशक्त बुनियाद स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। गौरतलब हैं कि ओपचारिक रूप से प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे परंतु उन्होंने 10+1 एवं 10+2 की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को तैयारी हेतु अपने निजी खर्च से लगातार विद्यालय में अपनी सेवाएं जारी रखी । इस अवसर पर भूपेंद्र चौहान की धर्मपत्नी विभा चौहान, राजगढ़ खंड के सेवानिवृत खंड परियोजना अधिकारी राजेंद्र चौहान, मुख्य अध्यापिका स्नेह चौहान, राजेंद्र चौहान उनकी धर्मपत्नी एवं उपस्थित रहे। विद्यायल के वरिष्ठ प्रवक्ता रामानंद , शिक्षक राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, राम लाल ठाकुर, अलका भलेइक, रामलाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्रोमिला कुमारी,प्राची पंवार, प्रारंभिक पाठशाला की मुख्याध्यापिका सुमन चौहान, राजेंद्र चौहान , गैर शिक्षक कर्मचारी सुभाष ठाकुर तथा कौशल्या शर्मा , सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान को सेवानिवृति पर बधाई दी तथा उनके दीर्घ स्वास्थ जीवन की कामना की।


