संस्कृति

गेयटी में कला प्रदर्शनी का आग़ाज़

 

आज विजुअल आर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. संग्राम सिंह हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी थे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कला के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

रोहित ठाकुर जी ने कहा कि कला हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का एक माध्यम है। उन्होंने कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, और अन्य कलाकृतियों को देखा और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही, यह समाज में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक सुंदर प्रयास है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

डॉ. संग्राम सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कई छात्रों और कलाकारों की रचनाएँ प्रदर्शित की गई हैं। उन के साथ दृश्य कला विभाग के चेयरमैन हिम चटर्जी और प्रो वीसी राजिंदर वर्मा और चीफ वार्डेन रोशन लाल जिंटा और आइसडोल डायरेक्टर संजू करोल ,जनरल सेक्रेटरी यशवंत हर्ता, डॉ अंजना और डॉ मोहिंदर ठाकुर, डॉ विनय, डॉ शमशेर, डॉ देवराज, डॉ लेख राज शामिल रहे । प्रदर्शनी का उद्देश्य कला के विभिन्न रूपों को लोगों के सामने लाना और उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने शिक्षा मंत्री जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस आयोजन में भाग लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर, छात्र और कला प्रेमी उपस्थित थे। सभी ने इस प्रदर्शनी की सराहना की और कलाकारों के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कला प्रदर्शनी आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी, जहाँ लोग आकर इन सुंदर कृतियों को देख सकते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close