सेंट थॉमस विद्यालय में विश्व जल दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


शिमला के सैंट थॉमस विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से विद्यालय के युवा पर्यटन क्लब द्वारा विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर युवा छात्रों को जागरूक किया गया।

युवा पर्यटन क्लब के सदस्य कृतिका, प्रिया, दिव्यांश शर्मा, साक्षी ने जल के महत्व व संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय के अध्यापक व युवा पर्यटन क्लब के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पीपीटी के द्वारा छात्रों का जल संरक्षण पर जागरूक किया . उन्होंने जल प्रदूषण, जल संरक्षण, कुड़ा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी, पौधारोपण सम्बन्धी अनेक पर्यावरण सम्बद्ध विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी।
वहीँ युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों /छात्रों ने जल बचाव एंथेम गाकर प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने का संदेश भी दिया।
वहीं उपस्थित सभी छात्रों , शिक्षको व प्रतिभागियों द्वारा जल एवं संसाधन संरक्षण की शपथ भी ली गई।
विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या श्रीमती शेरन नंदा ने युवा छात्रों को जल संरक्षण को अपनी दैनिक दिनचर्या का भाग बनाने का आह्वान किया. उन्होंने युवा छात्रों को अपने आसपास के क्षेत्रों मे भी लोगों को जल के महत्व पर जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किय।
कार्यक्रम के अंत में गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।




