विद्यार्थियों ने जाने सड़क सुरक्षा संबंधी कानून

शिक्षा विभाग तथा हिमाचल प्रदेश सड़क सुरक्षा के संयुक्त प्रयासों के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के सड़क सुरक्षा क्लब के पचास छात्र छात्राओं ने पुलिस थाना राजगढ़ में जा कर सड़क सुरक्षा तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी हासिल किया। क्लब प्रभारी रामलाल सूर्या तथा संस्कृत कला प्रशिक्षित शिक्षका ललिता कुमारी ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रभारी सड़क सुरक्षा श्री कुलवंत सिंह ने सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहयोग करने तथा यातायात नियमों, संकेतों, सड़क चिह्नों, सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और विनियमों के बारे में बताया। विभिन्न शिक्षा संस्थानों में सड़क सुरक्षा क्लब छात्रों में सड़क सुरक्षा के बारे में जिम्मेदार नागरिकों की भावना पैदा करना तथा जागरूकता पैदा करना हैं ।
इससे पूर्व विद्यमें सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा जागरूकता व्याख्यान
आयोजित क्या गया। इसी कड़ी में विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा शैक्षिक यात्रा राजगढ़ तक आयोजित की गई।
इस से पूर्व विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा व्यवसायिक शिक्षिका प्राची पंवार ने प्रथम उपचार की जानकारी सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों को दी।




