चिंता: सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बढ़ी फीस”हुआ हंगामा”
अभिभावकों का आरोप बिन बताए कई गुना फीस में कर दी बढ़ोतरी

शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कई गुना अधिक फ़ीस बढ़ा दी गई है जिसे लेकर शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बढ़ी फीस पर आज खूब हंगामा मचा ।

अभिभावकों का आरोप है बिन बताए स्कूल प्रबंधन ने फीस बढ़ा दी है । ये फीस कम नहीं बहुत बल्कि सत्तर से अस्सी फीसदी बढ़ाई गई है । अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ़ महंगाई बढ़ रही है उपर से बहुत ज़्यादा फीस बढ़ाई गई है । अभिभावकों का कहना है कि हर कक्षा की फीस में बढ़ोतरी की गई है ।स्कूल अभिभावकों की नहीं सुन रहा है ।
गोर हो कि बच्चों की किताबों के साथ साथ अब कई स्कूल अपनी फीस बढ़ोतरी कर रहा है । इस पर सरकर को ध्यान देना चाहिए । शिक्षा के क्षेत्र में भी इस तरह की व्यवस्था सही नहीं है । इस पर विचार करना चाहिए

क्या कहते है प्रिंसिपल
स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा का कहना है कि फीस बढ़ोतरी का मामला स्कूल प्रबंधन के सामने है ।कल इस पर बैठक होने वाली है जिसमे फीस बढ़ोतरी को रिव्यू किया जाने वाला है । अभिभावकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ।


