ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
असर विशेष: हैरत: भारी बारिश में कुछ इस तरह बच्चे और शिक्षक पठन-पाठन का कार्य कर रहे
वीडियो ने इस तरह खोली पोल, राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की कलम से..
यह है शिखर की ओर शिक्षा विभाग
ये है तिसा के चान्जु स्कूल के हालात…..

वीरेंद्र चौहान।।
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चांजू के भवन की दशा आपको बताना चाहते हैं जहां पर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं भारी बारिश में भी बच्चे और शिक्षक पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं लेकिन आप देख रहे हैं कि किस तरह से खुली छत के कारण पूरा कमरा बारिश से भरा हुआ है और शिक्षा विभाग को इसके बारे में कई बार सूचित किया जा चुका है और विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा चुकी है लेकिन शिक्षा विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी है और ना ही इस भवन की दशा सुधारने में फंड का कोई प्रावधान शिक्षा विभाग के द्वारा अभी तक किया गया है कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि हिमाचल प्रदेश में गुणवत्ता शिक्षा का यह सबसे बड़ा पैरामीटर है जिसकी सरकार बार-बार दावे कर रही है ।




