आंदोलन: सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेगी

आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक गूगल मीट के माध्यम से हुई जिसमें सभी जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर सौरभ शर्मा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने की।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया 17 अगस्त 2024 को हिमाचल प्रदेश के सभी चिकित्सक एक दिन का टोकन प्रोटेस्ट करेंगे जिसके लिए आई एम ए, फोरडा, फाईमा ने आवाहन किया है।
बैठक में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि संघ हार्दिक दुख से उस घिनौने अपराध का विरोध करता है जो कि पश्चिम बंगाल के आर जग कर मेडिकल कॉलेज में हुआ महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुआ।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संगठन कंधे से कंधा मिलाकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के साथ खड़ी रहेगी और 17 अगस्त इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर सुविधाएं ही प्रदान की जाएंगी।
संघ ने पत्र द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी से यह मांग की है की हिमाचल प्रदेश के सभी उन अस्पतालों में जिन में दिन-रात सुविधा दी जाती हैं उनमें पुलिस सिक्योरिटी प्रदान की जाए जिससे कि भविष्य में इस तरह के हादसे को टाला जा सके।



