रविन्द्र नाथ टैगोर कालेज में मनाया 39वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

उपमंडल सरकाघाट के रविंद्र नाथ टैगोर कालेज में प्रिंसिपल रिखि राम कौंडल की अगुवाई में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भोंरज विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप मे ज्योति प्रज्ज्वलित करके व बंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रिंसिपल डॉ रिखि राम कौंडल ने मुख्य अतिथि का साथ में आये
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन कुमार ठाकुर तथा गणमान्य का टोपी व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों व गणमान्य नागरिक का धन्यवाद किया डॉक्टर रिखि राम कौंडल ने कालेज के कुशल नेतृत्व का हवाला देते हुए कहा कि कालेज का रिजल्ट 2023–24मे 100/रहा तथा इस वर्ष 2024__25 में भी परिणाम 85/रहा कालेज में बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है 70से ज्यादा बच्चे छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए हैं कालेज का हवाला देते हुए बताया कि हमारे कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक,खेल कूद, पौधारोपण, में राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कालेज के बच्चों ने अपना लोहा मनवाया है समय-समय पर सेमीनार भी लगाए जाते हैं कालेज के बच्चों की व स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में तथा हर गतिविधि में कालेज ने दुनिया भर में अपना नाम दर्ज किया है जिस के कारण आज कालेज के 397बच्चे पुरस्कार के हकदार हैं इन में से Annual के 179 ,Semesterके 82 ,Sports में 76 Cultural में 21, NCC में 11,NSS में 16,P &R में 8 ECO Club में 2 Red Ribbon Club में 2 बच्चों को पुरस्कृत किया गया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने प्रिंसिपल डॉ रिखि राम कौंडल के कुशल नेतृत्व में कालेज के परिणाम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मां बाप व गुरुजनों के आदर करने का आग्रह किया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें लोकगीत, ग़ज़ल, नाटियों तथा भंगड़ो से आए लोगों का मनोरंजन किया अंत में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार चंदेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकाघाट का यह कालेज 1985 मे पहला कालेज है जो किसी तहसील स्तर का बना है वरना पहले जिला स्तर के ही कालेज हुआ करते थे इस कालेज से बडे ही होनहार विद्यार्थी निकले हैं स्टाफ के बेहतरीन कार्य की प्रशंसा करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने की कामना की और अच्छे अंक प्राप्त कर के माता-पिता व देश का नाम रोशन करने की बात कही और होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया जिनमें मुख्य शिवानी शर्मा Msc1 89.2%अंक , आयूष गारला Bvov3 90% अंक रोहित शर्मा BA285.2% अंक, खुशबू BCom1 91%अंक अंकिता Bsc2 Sports,प्रितिदेवी बी,ए 3 साक्षी Bcom2 , कंगना यादव Bcom2 नवीन कुमार Ba1 , अतुल पटियाल BA2 कपिल देव BBA 6th, निखिल शर्मा PGDCA1, रजत BA1दिनेश Bsc3 प्रतिक्षा BA3, कनिका ठाकुर BA3, रिया BA2 , अनामिका Bsc3,साहिल BA3 तथा पीयूष भारद्वाज BA3 आदि बहुत सारे बच्चों को पुरस्कृत किया तथा जो बच्चे वंचित रहे उन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रोफेसर आर, सी ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रोफेसर तेज वर्मा, भूतपूर्व पी,टी ए अध्यक्ष संजय कुमार, नगर परिषद सदस्य शांता देवी, नगर परिषद सभापति कश्मीर सिंह, अश्विनी गुलेरिया, राजीव लाल, रितेश ठाकुर,निशा शर्मा, विद्यासागर शर्मा,जीवन लाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे


