शिक्षा

67 शिक्षक सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

सरकार ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए मेरिट के आधार पर किया शिक्षकों का चयनः शिक्षा मंत्री

 

*शिमला*
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया। समग्र शिक्षा निदेशालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पासपोर्ट सौंपे। इस टूर में जेबीटी, सीएंडवी और टीजीटी वर्ग के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग है, और शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया कठिन थी। सरकार ने इस दौरे के लिए पूरी तरह पारदर्शी मेरिट-आधारित चयन प्रक्रिया अपनाई, जिससे प्रदेश के सबसे योग्य शिक्षकों को यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को विश्वस्तरीय एक्सपोजर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

*एजुकेशनल टूर से सीखें और अपने स्कूलों में लागू करें*
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को भारत का प्रतिनिधि मानते हुए कहा कि वे वहां देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा को बनाए रखें। उन्होंने शिक्षकों को सिंगापुर की असाधारण प्रगति से सीखने और वहां की बेहतरीन शैक्षणिक तकनीकों को अपने स्कूलों में लागू करने की सलाह दी। शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से प्रदेश के शिक्षा स्तर में सुधार होगा।

*असर सर्वे में हिमाचल शीर्ष पर, परख में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद*
शिक्षा मंत्री ने हाल ही में जारी असर रिपोर्ट में हिमाचल की उत्कृष्ट उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल ने केरल को पछाड़कर सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह सभी की सामूहिक की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि परख सर्वे के लिए भी सभी ने मिलकर काम किया है, उम्मीद है कि इसमें भी हिमाचल बेहतर करेगा।

*छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने का ऐतिहासिक कदम*
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार शिक्षा के सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इससे पहले, सरकार ने पहली बार स्कूली बच्चों को कंबोडिया और सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इस टूर में ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को जाने का मौका मिला।  उन्होंने उम्मीद जताई कि जब शिक्षक इस दौरे से वापस आएंगे तो निश्चित ही शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास करेंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

*एजुकेशनल टूर के लिए बेस्ट परफॉर्मर शिक्षकों का चयन: राजेश शर्मा*
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे सभी शिक्षकों को  शुभकामनाएं दीं।  राजेश शर्मा कहा कि हिमाचल के शिक्षकों को पहली बार विदेश भेजने की शुरुआत पिछले साल हुई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्दशानुसार शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अपनाई गई है। इस बार भी हजारों शिक्षकों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री स्वयं इस पहल में गहरी रुचि रख रहे हैं। हाल ही कंबोडिया और सिंगापुर के दौरे के दौरान ही शिक्षा मंत्री ने इन शिक्षकों को रवाना करने के लिए स्वयं आने की बात कही थी और शिक्षा मंत्री ने भारी व्यस्तता के बावजूद आज इसके लिए समय निकाला।  उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार  उनके लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं ताकि उनकी  यह  यात्रा बेहतर हो।
समग्र शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षकों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स एकेडमी  के माध्यम से कराया जा रहा है।  सिंगापुर में  सारी व्यवस्था प्रिंसिपल एकेडमी देखेगी।

*शिक्षकों को मिलेगा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण*
सिंगापुर टूर के दौरान, शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा। वे “प्रभावी संलग्नता और विकास की रणनीतियाँ” (Strategies in Effective Engagement and Development) और “अनुभवात्मक शिक्षा के लिए जाँच और समस्या आधारित शिक्षण” (Engaging Students in Experiential Learning Through Inquiry and Problem-Based Learning) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
शिक्षक स्थानीय विद्यालयों का दौरा कर सिंगापुर की शिक्षण पद्धतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री की अगुवाई में हाल में गए मेधावी बच्चों के शैक्षणिक दौरे के दौरान हिमाचल ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रिंसिपल्स एकेडमी सिंगापुर के साथ एक ऐतिहासिक करार किया है।

*शैक्षणिक भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करेंगे शिक्षक*
इस दौरे से लौटने के बाद, शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वे अपनी सीखी गई बातों को साझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और अतिरिक्त प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीआर शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close