असर विशेष: कंप्यूटर शिक्षकों के 1400 परिवारों को तनाव

पंजाब की तर्ज पर कंप्यूटर शिक्षकों को नहीं दी जा रही है नियुक्ति , 1400 परिवार भारी मानसिक तनाव में…
कंप्यूटर शिक्षक संघ ने पंजाब के दर्ज पर कंप्यूटर शिक्षकों को नियुक्ति दी जाने पर मांग उठाई है। उनका कहना है कि वर्ष 2001 से अपनी नियुक्ति को सरकार के अंतर्गत लाने की मांग के लिए तरस रहे 1421 शिक्षक जो कंप्यूटर के विषय में Nielit के माध्यम से लगे हैं वे दिनों बहुत परेशान है। सरकार ने खुद सोसाइटी बनाने के लिए प्रयास कई बार किए हैं परंतु आज तक फैसला नहीं हो पाया है।
कंप्यूटर शिक्षक संघ के अधिकारियों का कहना है कि 2012 में धूमल सरकार में कैबिनेट से फैसला हुआ परंतु जानबूझकर अधिसूचना जारी नहीं की गई।वर्ष 2017 में कांग्रेस सरकार ने 1191 पद विज्ञापित किए थे। यह सभी PGT – IP के पदों पर सरकार के खिलाफ स्टे लगा दिया गया। इस स्टे आज तक नहीं हटाया गया ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेतराम ठाकुर,सामान्य संप्रदाय अश्विनी शर्मा, प्रेस सचिव राजेश शर्मा ने
अपने संयुक्त बयान में कहा है कि शिक्षा मंत्रीी, मुख्यमंत्री 20 साल की सेवा को देखते हुए फैसला करें और इस वर्ग को राहत दे। उनका कहना है कि पंजाब की तर्ज पर सोसाइटी बनाने की कवायत कई विभाग में जारी है। परंतु अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया।




