शिक्षा

सरकारी स्कूलों के 75 बच्चों को दी निःशुल्क जेईई-नीट की कोचिंग

*शिमला में संपन्न हुआ 8 दिवसीय विंटर बूट कैंप फ़ॉर जेईई/नीट*

 

*समग्र शिक्षा अभियान के ” स्टारर्स ” कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी जा रही मुफ्त कोचिंग*

 

शिमला

हिमाचल प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान व अवंती फेलोज के सहयोग से चलाए जा रहे STARS ( स्ट्रेंथनिंग ऑफ टीचिंग लर्निंग एन्ड रिजल्ट फ़ॉर स्टेटस) कार्यक्रम के तहत शिमला में चल रहे 8 दिवसीय ” विंटर बूट कैम्प फ़ॉर जेईई/नीट” का मंगलवार को समापन हो गया है। इस कैम्प के आयोजन का दायित्व डाइट शिमला को प्रदान किया गया था. इस कैम्प में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 75 बच्चों को नीट व जेई की कोचिंग दी गई। इसमें 44 जेई और 31 बच्चे नीट के शामिल थे।इनका चयन अवंती फेलोस द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा के बाद किया गया था।

शिमला में यह कैम्प दो अलग अलग स्थानों पर 10 फरवरी से शुरू हुआ था जिसमें जेईई की कोचिंग के लिए चयनित 44 बच्चों को कैंप सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (CSLC) यानी साइंस म्यूजियम शोघी में कोचिंग दी गयी, जबकि नीट के लिए चुने गए 31 बच्चों का केंप समेटी, मशोबरा में कोचिंग दी गयी।इसमें समग्र शिक्षा की सहयोगी संस्था अवंती फ़ेलो के उच्च शिक्षित ट्रैनर्स ने बच्चों को नीट व जेई के अलग अलग विषयों को पढ़ाया। अवंति फेलोस ने बच्चों को परीक्षा से जुड़ें स्लैबस व मॉक प्रश्न पत्र भी मुहैया करवाए। कैम्प के आखरी दिन बच्चों की परीक्षा आयोजित की गई।जिसमें नीट में मयंक प्रथम , हिमानी द्वितीय और रोहन तीसरे स्थान पर रहे वहीं जेईई में आरव प्रथम ,उज्ज्वल द्वितीय और रिद्धिमा तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ,अवंति फ़ेलो से उनकी संस्थापक वंदना गोयल व अवंती के सहयोग से तैयारी करके IGMC में MBBS की पढ़ाई कर तनवी विशेष रूप से उपस्थित रही। तनवी ने बच्चों के साथ अपनी नीट क्लियर करने की यात्रा को साझा किया। कि कैसे सरकारी स्कूल से पढ़कर उन्होंने भी यह एग्जाम को क्लियर किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

डॉ संजीव कुमार का कहना है कि हिमाचल में सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का ध्येय है।और इस तरह के कार्यक्रम शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

इस कैम्प में बच्चों को विभिन्न विषयों की पुस्तकों का विमोचन किया गया एवम पुस्तकें भी वितरित की गई.
वहीं अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के आशीर्वाद व समग्र शिक्षा के निदेशक डॉ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में स्टार्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जेईई – नीट में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए विंटर बूट कैंप का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि कैंप के बाद बच्चों में काफी उत्साह हैं. यह बच्चे प्रशिक्षित होकर अपनी वार्षिक परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. शिमला में यह बूटकेंप मशोबरा व शोघी में 8 दिनों तक चला । उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह बूट केंप बच्चों तैयारी में मील का पत्थर साबित होगा और नीट जेई में इनकी सफलता नए बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close