विविध

डीसी, एसपी ने सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ

सीएमपी क्रासिंग पर वितरित किए सड़क सुरक्षा को लेकर पत्रक

अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सीएमपी क्रासिंग पर वाहन चालकों को पत्रक वितरित किए। इसके अलावा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आहवान भी किया।
इससे पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि शोघी, ठियोग, सरस्वती नगर और दत्तनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगेे जिमें सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का उपचार करने में र्फस्ट रिस्पोंडेंट की भूमिका के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर 15 से 18 जनवरी 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जायेंगे। इसी प्रकार, 10 जनवरी को बाईक रैली आयोजित की जाएगी। 8,17 और 18 जनवरी को वाहनों की पासिंग के दौरान नेत्र जांच शिविर आयोजित होंगे और 23 जनवरी को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाएगा।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए जाएंगे नकद इनाम
निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी। इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले का 05 हजार रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 03 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 02 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, हर प्रतियोगिता में दो-दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगता 15 साल से कम उम्र और 15 साल से अधिक उम्र की दो श्रेणियों में आयोजित होगी। यह सारी प्रतियोगिताओं की थीम सड़क सुरक्षा रहेगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

31 जनवरी को गेयटी में आयोजित होगा व्यापक स्तर पर कार्यक्रम
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला भर में सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 31 जनवरी को गेयटी में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने में सभी अपना कर्तव्य निभाए। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग वाहन चलाते समय अनुशासन के तहत रहे। वाहन चालक अपनी जान को सुरक्षित रखे और इसके अलावा दूसरों की जान को भी सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का उद्देश्य वाहन मालिकों और पैदल चलने वालों दोनों में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान युवाओं, बुजुर्गों और यहां तक कि बच्चों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के लिए शिक्षित और जागरूक करना है। इसके साथ लोगों को ट्रैफिक सिग्नल, बोर्ड साइन और अनुमत गति सीमाओं का भी पालन करना चाहिए। बच्चों के लिए हेलमेट जागरूकता, यह महीने के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के व्यापक लेकिन अभिन्न उद्देश्य की पूर्ति करेगा।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभियान का उद्देश्य चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना और वर्तमान और संभावित चालकों के बीच सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देकर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एसी टू डीसी गोपाल चंद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल शर्मा, सीएमओ डॉ राकेश प्रताप, डीएसपी संदीप शर्मा, तहसीलदार अपूर्व शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close