ख़तरा: पेड़ों से बांध डाली बिजली की तारें

राजधानी शिमला के गांव मथोली डाकघर तारा देवी तहसील और जिला शिमला 171010 में बिजली की तारों को खंबे में न बांध कर बल्कि पेड़ों में बांधा हुआ है। देवी राम चौहान का कहना है कि लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं।
शिकायतकर्ता मोबाइल के माध्यम और बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं लेकिन उनके कान पर जूं तक न रेंगी।गाँव वालों का कहना कि उन्होंने तो बिजली बोर्ड को खंबा लगाने के लिए भी कई बार कहा लेकिन उनकी किसी भी बात की सुनवाई नहीं की गई। जिसकी वजह से सभी गाँव वालों ने मिलकर वहां एक खंबा खुद गाड़ा है। गाँव वालों ने कहा कि जब हम बिजली का बिल समय-समय पर देते हैं तब भी बिजली बोर्ड वाले हमारी बातों को अनसुना कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी बारिश होती है तो सभी के घरों की बत्ती गुल हो जाती है। बर्फबारी के समय बिजली की तारें भारी होने के कारण जमीन पर गिर जाती हैं। यदि जल्द से जल्द बिजली विभाग ने इसे समय से ठीक नहीं किया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।


