लाईनस क्लब शिमला द्वारा मरीजों की सहायता

लाईनस क्लब शिमला द्वारा आज दीनांक 23-12-2024 को वहाँ के सदस्य द्वारा 3 प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया इन 3 प्रोजेक्ट मे उन्होंने पहले प्रोजेक्ट मे इंद्रागाँधी मेडिकल कॉलेज मे वहाँ के मरीजों को इस्तेमाल करने के लिए 2 वीलचेयर उनके द्वारा दान की गई! 2 प्रोजेक्ट मे उन्होंने 1 विलचेयर उनके द्वारा गुरुद्वारे मे दी गई!
3 प्रोजेक्ट मे उन्होंने ओर्थों मे 10 स्टूल दिये गए !इसके उपरांत इंनर विल क्लब के सदस्य द्वारा पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे उन्होंने सभी सदस्य को समानित करने के लिए पुरस्कार दिये गए लेकिन जिस तरह से मौसम ने करवट बदली इससे खराब मौसम के चलते कयी सदस्य इस पुरस्कार वितरण समारोह मे अपनी उपस्थिति नहीं दे पाये! यह पुरस्कार उनके द्वारा चयनित 50 सदस्य को दिया जाना था और उसमे कई सदस्य शिमला से बाहर गये हुए थे और वह इस पुरस्कार को लेने नहीं आ सके! समारोह के मुख्य अतिथि सोलन से PDP आए थे तथा उनके द्वारा सभी सदस्य को समानित किया गया इसमें आज के दिन गेट टू गेदर् का भी आयोजन भी किया गया था और आज वहाँ एक सदस्य का जन्मदिन भी था! इसी बीच उनके जन्मदिन को भी अच्छे से मनाया गया! इस कार्यकर्म का समापन वहाँ के सदस्य द्वारा बड़े अच्छे ढंग से किया गया!


