अभिलाषी इन’ नागचला (कन्टिन्यूड मैडीकल ऐजुकेशन प्रोग्राम ) में ‘तद्विद्सम्भाषा’ का सत्र आयोजित किया गया

आयुस पद्दति से जुड़े चिकित्सकों के लिए आईएमए आयुस जिला मण्डी ईकाई द्वारा ‘अभिलाषी इन’ नागचला (कन्टिन्यूड मैडीकल ऐजुकेशन प्रोग्राम ) में ‘तद्विद्सम्भाषा’ का सत्र आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आईएमए आयुस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एन के छावनिया, विशेष अतिथि डॉक्टर आर एस चौहान मुख्य संरक्षक, डॉक्टर राकेश शर्मा वित सचिव, डॉक्टर आर एस मूरघन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर के के सिंघल,डॉक्टर
विरेन्द्र , डॉक्टर राजेंद्र जोशी सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुष विभाग , डॉक्टर दिनेश कुमार प्रदेशाध्यक्ष आई एम ए आयुस व डॉक्टर दिनेश वत्स जिलाध्यक्ष आईएमए आयुस ने दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वन्तरि वंदना उपरांत सत्र की शुरुआत डॉक्टर दिनेश कुमार प्रदेशाध्यक्ष आईएमए आयुस की अध्यक्षता मे हुई जिसके प्रथम सत्र मे रिसोर्स पर्सन के तौर पर डॉक्टर नवीन कुमार डी एम गेस्टरोऐन्टेरोलोजी, डॉक्टर हरीश एच बी- डी एम न्यूरोलोजी, डॉक्टर कुनाल महाजन डी एम कार्डियोलॉजी, डॉक्टर रोशन ठाकुर एम डी इनटरनल मैडीसन, डॉक्टर उदय भानु राणा एम डी स्त्री रोग, डॉक्टर विशाल जम्वाल एम डी बाल रोग ने अपने व्याख्यान व अनुभव सांझा कर आयुस चिकित्सको को अपनी मैडीकल प्रेक्टिस के लिए अपडेट किया यह जानकारी आईएमए आयुस के जिलाध्यक्ष डाक्टर दिनेश वत्स ने दी।
उन्होंने बताया कि दूसरा सत्र मे आईएमए आयुस की गतिविधि व कार्य क्रम व आयुस चिकित्सकों को प्राइवेट प्रेक्टिस मे आ रही दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रेस मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आई एम ए आयुस डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार के ‘तद्विद्सम्भाषा ‘ कन्टिन्यूड मैडीकल ऐजुकेशन प्रोग्राम हर जिला स्तर पर आईएमए आयुस आयोजित करेगी ताकि उनके आयुस चिकित्सक चिकित्सा के क्षेत्र मे नई खोज, अविष्कार, टेक्नोलॉजीज व चिकित्सा कानूनी ज्ञान से अवगत रहे और प्रदेश सरकार की घर-द्वार तक चिकित्सा सुविधा सोच को अंजाम दिया जा सके क्योकि आयुस चिकित्सक ही दूर दराज के क्षेत्र मे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे है चाहे वह प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे हो या सरकारी सेवा मे कार्य रत हो । उन्होंने बताया कि आईएमए आयुस संगठन मे आयुस पद्दति के सभी स्नातक जो राज्य आयुर्वेद एवम् यूनानी बोर्ड से पंजीकृत हो वही इस संगठन के सदस्य बन सकते है जिसके लिए राष्ट्रीय संगठन द्वारा उन्हे पहचान पत्र व सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है। बतौर राज्य अध्यक्ष वह चिकित्सा क्षेत्र मे पेश आ रही दिक्कतो के सामयिक हल के लिए प्रदेश सरकार व सम्बन्धित विभाग से शीघ्र चर्चा करेगे । प्रदेशाध्यक्ष आई एम ए आयुस डॉक्टर दिनेश कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए आईएमए आयुस की जिला ईकाई के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश वत्स व उनकी टीम सदस्य डॉक्टर भानुप्रिया, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, डॉक्टर गौरव ठाकुर, डॉक्टर ऋषभ,डॉक्टर लोकेश,डॉक्टर सुनील, डॉक्टर कल्याण,डॉक्टर यशपाल सोनी आई टी क्षेत्र, श्री प्रवीण व सुनील सिपला प्रतिनिधि की भूरि भूरि प्रशंसा की।



