विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर की नई ये है पहल.
(प्रवक्ताओं ने नवाचार, संचित संसाधनों, लंबे अनुभव एवं अन्य उपलब्ध शिक्षक सामग्री तथा पठन पाठन की विधियों के परस्पर आदान प्रदान के लिए बनाए विभिन्न समूह)

अक्सर कर्मचारी संगठनों की बैठकें कर्मचारियों के मुद्दों से संबंधित होती है परंतु हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने नई पहल करते हुए एक ऑनलाइन बैठक विशेष रूप से शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए नए नमूना प्रश्नपत्रों तथा उनसे संबंधित चुनौतियों पर चर्चा हेतु आयोजित की जिसमें विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों तथा पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में
चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महासचिव डॉक्टर आई डी राही , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमनप्रकाश शर्मा, एल आर कांटा, कार्यकारिणी सदस्य संध्या चौहान, संजय चौहान,मैना भलूनी, वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यपाल चौहान, बी आर तोमर, मोहन राणा, नेत्र चौहान, रीता शर्मा, प्रतिभा ठाकुर, गीता राम, प्रेम कश्यप , बसंत, नेत्र चौहान, प्रतिभा ठाकुर आदि दर्जनों वरिष्ठ प्रवक्ताओं के साथ नवनियुक्त प्रवक्ताओं गीतांजलि, नविता धर्मपाल आदि ने भी भाग लिया।
बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि जिला सिरमौर में जहां कुछ प्रवक्ता साथी पिछले कई वर्षों से अपने विषय में विद्यार्थियों को बोर्ड मेरिट में लाने में सफल रहे वही कुछ ऐसे भी विद्यालय है जहां शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे है अतः सभी प्रवक्ताओं ने निर्णय लिया कि जिले में वरिष्ठ प्रवक्ता अलग अलग विषय से संबंधित समूह बनाएंगे तथा उसमें अपने विषय से संबंधित नवाचार, संचित संसाधनों एवं अन्य उपलब्ध शिक्षक सामग्री तथा पठन पाठन की विधियों का परस्पर आदान प्रदान करेंगे ताकि सीमित संसाधनों का लाभ अधिकतर विद्यार्थियो को मिल सके। प्रवक्ताओं ने बैठक में माननीय शिक्षामंत्री की प्रेरणा से आदरणीय शिक्षा सचिव, तीनों निदेशकों तथा बोर्ड सचिव द्वारा नवाचार हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रवक्ता संघ विभाग द्वारा गुणात्मक शिक्षा हेतु किए जा रहे ऐतिहासिक निर्णयों में भरपूर सहयोग करेगा तथा प्रयास करेगा कि सरकारी विद्यालय के प्रत्यक विद्यार्थी तक सरकार तथा विभाग के गुणात्मक शिक्षा के प्रयासों का का लाभ पहुंच सके। इस बैठक में कुछ प्रवक्ताओं ने अगले सत्र से वर्चुअल क्लासरूम को प्रारंभ करने की स्वयंसेवी पेशकश भी की ताकि सीमित संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने आशा व्यक्त की कि जिस तत्परता से प्रवक्ताओं ने अपने विषय से संबंधित समूह बनाने प्रारंभ किए है उस से निश्चित रूप से मार्च 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में जिला के विद्यार्थी बेहतर परीक्षा परिणाम देंगे।
संभवतः किसी भी कर्मचारी संगठन के विभागीय सेवाओं को बेहतर करने के यह अभूतपूर्व प्रयास होंगे तथा यदि सभी विभागों के कर्मचारी संगठन अपने अपने विभागों से सम्बन्धित लोक सेवाओं को बेहतर करने के प्रवक्ता संघ के इन प्रयासों का अनुसरण करे तो निश्चित रूप से हिमाचल जन सेवाओं के मामले में देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरक बन सकता है।




