
पीडब्ल्यूडी के ई वेस्ट ऑक्शन पर सवाल उठा है। ई वेस्ट यानी कि एलेट्रोनिक वेस्ट। जिसके तहत सही तरह नीलामी नहीं करने को लेकर पीसीबी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल डिवीजन एक को पत्र लिखा है।
अब हिमाचल में ई वेस्ट के सही निष्पादन को लेकर पीसीबी ने कमर कस ली है।जिसके तहत पीडब्ल्यूडी को साफ किया गया है कि ई वेस्ट के निष्पादन को लेकर की गई नीलामी भी नियम के तहत ही होनी चाहिए। गौर हो कि पीडब्ल्यूडी ई वेस्ट की नीलामी कर रहा था। जिसमें नीलामी के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जो ओपन टेंडर थे।
जिसमें पीसीबी ने बताया है कि खासतौर पर ई वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 का पालन करना इसमें आवशयक है। जिसके तहत यदि ई वेस्ट की किसी भी संबंधित कम्पनी को नीलामी भी की जाती है तो वो भी नियम के तहत होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी को ये भी साफ किया गया है कि पीसीबी के तहत पंजीकृत कंपनी को निलामी में शामिल किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो ये ई वेस्ट नियम की अवहेला होगी।
गौर हो की अभी हिमाचल में ई वेस्ट के निष्पादन को लेकर आम जनता भी जागरूक नहीं है। देखा जाए तो अभी हिमाचल के सरकारी विभागों , निजी विभागों को भी ये मालूम ही नहीं है की आखिर ई वेस्ट को सही तरह कैसे ठिकाने लगाया जा सकता है। फिलहाल अब इस पर पीसीबी भी बेहतर और गंभीरता से काम करने लगा है।


