शिक्षा

बड़ी ख़बर: परख सर्वे-24 से पहले कल प्रदेश के स्कूलों में तीसरा मॉक टेस्ट*

*सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के बच्चे भी टेस्ट में होंगे शामिल*

*शिमला*

4 दिसंबर को होने जा रहे परख सर्वेक्षण -24 (PARAKH) से पहले स्कूलों में बच्चों के लिए तीसरा मॉक टेस्ट मंगलवार को कराया जा रहा है। मॉक टेस्ट में अबकी बार सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के बच्चे भी शामिल होंगे। मॉक टेस्ट के लिए समग्र शिक्षा ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
स्कूली बच्चों के सीखने की क्षमता जांचने के लिए 4 दिसंबर को होने वाले परख सर्वे (PARAKH) के लिए प्रदेश के स्कूलों में बड़े स्तर पर तैयारियां कराई जा रही हैं। इसका आकलन करने के लिए समग्र शिक्षा 19 नवंबर को मॉक टेस्ट कराने जा रहा है। यह मॉक टेस्ट सुबह 10.30 बजे शुरू होगा जो कि ओएमआर शीट पर कराया जाएगा। टेस्ट में करीब 18 हजार स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। मॉक टेस्ट के माध्यम से तीसरी व छठी कक्षा के बच्चों का भाषा, गणित और द वर्ल्ड अराउंड अस (ईवीएस) और 9वीं कक्षा के बच्चों का भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों का ज्ञान परखा जाएगा। समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए ओएमआर शीट और अन्य सामग्री स्कूलों को उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले स्कूलों में दो मॉक टेस्ट कराए जा चुके हैं। पहला मॉक टेस्ट 10 सितंबर और दूसरा 9 अक्टूबर को कराया गया था। इन दोनों टेस्ट की रिपोर्ट तैयार कर इनमें पाई गई कमियां दूर करने के लिए जरूरी निर्देश स्कूलों को जारी किए गए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

*बच्चों की प्रैक्टिस के लिए स्कूलों में लगाए जा रहे जीरो ऑवर*
परख सर्वे के लिए बच्चों की प्रैक्टिस कराने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में जीरो ऑवर (जीरो पीरियड) लगाए जा रहे। समग्र शिक्षा की ओर से परख सर्वे में आने वाले संभावित प्रश्नों पर सामग्री तैयार कर इनको स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है ताकि इनके मुताबिक बच्चों की प्रैक्टिस कराई जा सके। समग्र शिक्षा के विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) के अभ्यास चैटबॉट पर भी स्कूलों को बच्चों की क्षमता संबंधी सवाल उपलब्ध कराए गए हैं। दिसंबर माह में होने वाला परख सर्वेक्षण ओएमआर शीट पर होगा, इसलिए ओएमआर शीट बच्चों की प्रैक्टिस भी कराई जा रही है।

*सरकार परख सर्वेक्षण को लेकर गंभीर, शिक्षा मंत्री ने संभाल रखी कमान*
प्रदेश सरकार परख सर्वेक्षण को लेकर बेहद गंभीर है। स्वयं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इसकी तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्कूली स्तर पर बच्चों की लगातार प्रैक्टिस हो। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने 13 सितंबर को वर्चुअल मीटिंग से एक साथ सरकारी स्कूलों के करीब 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों के साथ संवाद कर परख सर्वेक्षण की तैयारियों के संबंध निर्देश जारी किए। परख सर्वेक्षण में निजी स्कूलों के बच्चे भी शामिल होंगे। इसके चलते शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते 7 नवंबर को वेबिनार के माध्यम से निजी स्कूलों के साथ भी संवाद किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close