
प्रदेश सरकार द्वारा कैविनेट की बैठक में स्थानान्तरण नीति में किये गये संशोधन में जो समय अवधि 13 बर्ष से घटा कर पांच वर्ष की है। इसके लिए सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ हिमाचत प्रदेश मुखयमत्री जयराम ठाकुर,शिक्षा मन्त्री गोविन्द ठाकुर शिक्षा सचिव शर्मा तथा शिक्षा निदेशक का आभार प्रकट करता है । प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा क सी० एण्ड वी० वर्ग का डिस्टीक कैडर होने के वावजुद भी अध्यापकों को 13 वर्ष से भी अधिक समय तक अपनी सेवाएं दराज क्षेत्र के जिलो में देनी पड़ती थी। संघ ने कई बार सरकार के समक्ष इस मांग को रखा लेकिन उसके पश्चात फरवरी 2020 में सरकार ने केवल स्थानान्तरण कोटा 1% से बढ़ा कर 3% किया और समय अवधि 13 वर्ष ही रखी। सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ ने पुन सरकार से अब केवल समय अवधि 13 वर्ष से घटा कर पांच वर्ष करने का सरकार पर दवाव बनाया था।फिर शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने मामला विधि विभाग को भेजा था।उसके पश्चात विधि विभाग से फाईल शिक्षा सचिव के कार्यालय में तीन महिने से पड़ी थी। उसके पश्चात संघ के आग्रह पर शिक्षा मन्त्री गोविन्द ठाकुर ने 14/9/2021 को शिक्षा सचिव से वैठक कर इस मांग को मे इसे हरी झण्डी दे दी थी।उसके पश्चात आज कैविनेट की बैठक में समय अवधि 13 वर्ष से घटा कर 5 वर्ष करने के इस ऐतिहासिक निर्णय का संघ स्वागत करता है तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है।
अध्यक्ष

चमन लाल शर्मा
सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ
हिंमाचल प्रदेश।


