ब्रेकिंग-न्यूज़

असर विशेष: साइबर अपराध पर होगी तुरंत एफआईआर

पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध ने दी अहम जानकारी

वर्तमान समय में साईबर अपराध की घटनाएँ पूरे भारत वर्ष मे वृद्धी हुई है तथा हिमाचल प्रदेश में भी इस अपराध से अछूता नहीं है हर वर्ष साईबर अपराध के मामलो में निरन्तर वृद्धी हो रही है। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा साईबर अपराध से निपटने कि लिए कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार के गृह मन्त्रालय (MHA) ने सभी राज्य को राष्ट्रिय साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच व प्रार्थमिकी दर्ज करने के लिए लिखा है, जो प्रायः यह देखने में आया है कि उपरोक्त पोर्टल पर पंजीकृत कुछ शिकायतों में से बहुत कम शिकायतों को प्रथम सुचना रिपोर्ट (FIR) में परिवर्तित किया जाता है। उपरोक्त साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल 30-08-2019 को लॉच किया गया था

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

। उपरोक्त तथ्य तो मध्यनजर रखते हुऐ प्रायः यह देखने मे आया है कि साईबर अपराधी पीडित व्यक्ति के साथ online माध्यम से देश व विदेश में बैठकर भिन्न -2 आपराध करने के तरीको द्वारा सम्पर्क करते है एवम पीडित व्यक्ति को झांसे में लेकर उनके खातो से भारी राशि को ऐंठ लेते है पीडित व्यक्ति यदि इसकी शिकायत स्थानिय पुलिस स्टेशन या राष्ट्रिय साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से करता है तो कई बार तो अपराध के घटित होने के क्षेत्र बारा (Jurisdictions of offence) स्थिती स्पष्ट न होने के कारण प्रार्थमिकी दर्ज न की जाती है जिस कारण तुरन्त प्रार्थमिकी दर्ज न होने पर जिसका फायदा साईबर अपराधी उठाते है इस अपराध पर अंकुश लगाने में कठिनाई पैदा होती है, जो इस सन्दर्भ में भारत सरकार के गृह मन्त्रालय (MHA) द्वारा भी राज्य को सुझाव दिए गए हैं कि राष्ट्रिय साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर प्राप्त शिकायतों एवम अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों मैं तुरन्त zero FIR पंजिकृत करके सम्बन्धित थाना के लिए FIR पंजिकृत प्रेषित की जाए। इस सन्दर्भ में दक्षणी खण्ड साईबर अपराध थाना में उपरोक्त पोर्टल व अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों में zero FIR पंजिकृत करके सम्बन्धित थाना के लिऐ FIR पंजिकृत करने के लिए प्रेषित की जा रही है। दक्षणी खण्ड साईबर अपराध थाना शिमला, केन्द्रिय खण्ड साईबर अपराध थाना मण्डी, उतरी खण्डी साईबर अपराध थाना धर्मशाला में अधिक राशी की ठगी, राज्य सारकार की website hacking एवम जटिल साईबर अपराध के मामले पंजीकृत किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा साईबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कृतसंकल्प है एवम सभी घटित अपराधों पर प्रार्थमिकी दर्ज करके प्रभावी अन्वेषण करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाऐगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा अन्वेषण अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतू online एवम offline प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close