ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

EXCLUSIVE: कक्षा में गाइडबुक पर बैन, अब बच्चों की शिक्षा होगी सिर्फ़ NCERT के सहारे

No Slide Found In Slider.

शिमला, 18 अगस्त 2025

No Slide Found In Slider.


हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ाई की दिशा बदलने वाला बड़ा आदेश जारी किया है। अब किसी भी स्कूल में कक्षा के दौरान गाइडबुक, हेल्प बुक या रेफरेंस बुक का इस्तेमाल सख़्ती से प्रतिबंधित रहेगा। विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि अब कक्षा में केवल NCERT की किताबें ही पढ़ाई के लिए मान्य होंगी।

शिक्षा विभाग के मुताबिक़, कुछ स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने के दौरान गाइडबुक्स का सहारा ले रहे थे। इससे बच्चों की रचनात्मक सोच और समझने की क्षमता प्रभावित हो रही थी। विभाग का मानना है कि गाइडबुक्स विद्यार्थियों को तैयार जवाब देती हैं, जबकि वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में सोचने-समझने और सवाल करने की क्षमता विकसित करना है।

No Slide Found In Slider.

कड़े निर्देश और चेतावनी

आदेश में यह भी साफ लिखा गया है कि यदि कोई भी शिक्षक या स्कूल प्रमुख इस नियम की अनदेखी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसे “Most Urgent” मामला बताया है और सभी संस्थानों से तुरंत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।

स्कूलों में हलचल

इस आदेश के बाद स्कूलों में हलचल मच गई है। लंबे समय से गाइडबुक्स के सहारे पढ़ाने की परंपरा पर अचानक रोक लगने से शिक्षकों को अब अपनी पढ़ाई की रणनीति बदलनी होगी।

गुणवत्ता शिक्षा की ओर कदम

शिक्षा विभाग का यह फैसला बच्चों को ‘रटने की पढ़ाई’ से निकालकर गुणवत्ता आधारित शिक्षा की ओर ले जाने का प्रयास माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, तर्कशक्ति और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close