राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटीकंडी में 14 नवंबर 2024 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटीकंडी में 14 नवंबर 2024 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया!
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की!

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता इतिहास श्रीमती विना ठाकुर ने किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक तथा कर्मचारी मौजूद रहे! मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की! विद्यार्थियों ने इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया! समारोह में शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया! 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अलीशा वह दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूजा को पुरस्कृत किया गया! एनएसएस मेगा कैंप के लिए चयनित हुए स्वयंसेवियों शिवम व अलीशा को भी पुरस्कृत किया गया! प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर पाठशाला में हुई गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया व विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करने व निरंतर प्रयास रहने का संदेश दिया!



