शिक्षा
हमने राज्य को टॉप-5 में पहुंचाया, अब हमारी भी सुनिए

शिमला, 3 जुलाई
– पद खाली पड़े हैं , एरियर दबा है और हम चुप नहीं
राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण 2025 में हिमाचल को पूरे भारत में 5वां स्थान दिलवाने वाले शिक्षक अब खुद अपने हक के लिए लामबंद हो चुके हैं। शिक्षा मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में राजकीय अध्यापक संघ ने कहा है कि “जब बात गुणवत्ता की आई, तो हमने देश में राज्य का नाम रोशन किया — अब सरकार को भी हमारी सुध लेनी होगी।”
शिक्षकों की बड़ी बातें – सरकार को खुला पैग़ाम:
13% DA की चार किस्तें अभी तक अधूरी हैं!
2022 और 2023 के एरियर का कोई अता-पता नहीं!
900 से ज़्यादा प्रधानाचार्य के पद खाली – स्कूल बिना कप्तान के!
दो साल से नहीं हुई कोई पदोन्नति – मेहनत रुकी, उम्मीदें थमी!
30 किमी की जबरन तैनाती – अब बस, राहत चाहिए!


