शिक्षा
असर विशेष: नई शिक्षा प्रणाली के तहत कंपोजिट ग्रांट नहीं मिली हिमाचल को

नई शिक्षा प्रणाली 2020 के तहत मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट नहीं मिली है । इसके नहीं मिलने से हिमाचल के प्राइमरी,मिडल,उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बेहाल, अगस्त माह तक आने वाली यह ग्रांट इस बार अब तक नहीं आई है। पिछले वित्त वर्ष में भी 50% ही ग्रांट मिली थी।शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर कि कहना है कि ग्रांट जल्द करे। 
। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने सरकार से जल्द ग्रांट जारी करने की मांग की हैं। डॉ पुंडीर ने कहा कि नवम्बर महीना भी खत्म होने को है। स्कूलों के रूटीन खर्चे चलाने ने लिए मिलने वाली ग्रांट बंद पड़ी है।




