राजगढ़ हस्पताल में हेल्थ केयर विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के नवी तथा ग्यारहवीं कक्षा के हेल्थ केयर विषय के 33 छात्र एवं छात्राओं ने सिविल अस्पताल राजगढ़ में ऑन जॉब ट्रेनिंग ली। व्यवसायिक शिक्षिका प्राची पंवार ने बताया कि इसमें बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य प्रणालियों के बारे में बताया
गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ सिम्मी शर्मा (एमओ),
स्टाफ नर्स अर्चना, अंजना, दीपमाला आदि ने विद्यालय के विद्यार्थियों को बायोमेडिकल ,अपशिष्ट प्रबंधन, कैन्युलाइज़ेशन ,घाव पर पट्टी बांधना, दवा प्रशासन का मार्ग ,ऑक्सीजन थेरेपी ,जीवन के संकेत, क्रैश कार्ट, आपातकालीन प्रबंधन ,टांके लगाना
आदि विषयों पर व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। इस से पूर्व विद्यालय में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने तीन दिन तक व्यवसाई शिक्षा के अंतरगत दिए जाने वाले गेस्ट लेक्चर दिये , जिसमे 5 रिसोर्स पर्सन को अलग अलग विभाग से बुलाया गया और साथ ही स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने व्यवसाई विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राची पंवार ने यह भी बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी विलोद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी बांटे गए।
चिकित्सालय कर्मचारियों ने बच्चों को यह भी बताया गया कि कैसे अस्पताल के अंदर मरीजों का ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही हाथों की सफाई और शरीर के अन्य अंगों व इलाज के बारे में बताया गया। विद्यालय की अन्य शिक्षक ललिता कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष व्यवसायिक विषय में बच्चों को ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाई जाती है, जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य संस्थान में ले जाकर उनको स्वास्थ्य से जुड़ी हुई हर जानकारी दी जाती है। निसंदेह इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है और स्वास्थ्य के प्रति जागृति पैदा होती है।



