
शिमला ये कैसी स्मार्ट सिटी है जिधर कही भी देखो कूड़ा नज़र आता है अनाडेल की हालत देखे तो इधर कई जगह कूड़ा बिखरा नज़र आता है।
अब इस्मे किसकी गलती है इस पर सवाल खड़े होते दिखते है

इस में आमजन की लापरवाही भी नज़र आ रही है और संबंधित प्रशासन की भी .. इधर कई जगह मक्खियाँ लगी हुई है और संक्रमण फैलने का ख़तरा भी बना हुआ है




