राष्ट्रीय खेलो हेतु चयनित दीक्षा हुई सम्मानित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहराधार की 12वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ने कुश्ती में बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अपना चयन करवाने में सफलता पाई । इस उपलब्धि पर आज विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने दीक्षा तथा उसके पिता सुरेंद्र सिंह को फूल मालाओं से सम्मानित किया वही दीक्षा तथा उसके पिता ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मधु पुंडीर, शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान तथा पूर्व के विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या को इसका श्रेय दिया।
कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान तथा प्रवक्ता मधु पुंडीर ने कहा कि दीक्षा खेलों के साथ साथ शिक्षा में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दे रही हैं तथा दीक्षा ने अपनी दसवीं की बोर्ड परीक्षा 97% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हैं विद्यालय के संपूर्ण शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने दीक्षा के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करते हुए आशा व्यक्त की कि दीक्षा राष्ट्रीय खेलों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देगी।

