30 किलोग्राम तक घरेलू व व्यक्तिगत सामान अभी भी फ़्री है
पिछले कल लगेज पॉलिसी पर जो संशोधन हुआ है उसका सभी परिचालक भाई पालन करें

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंदर के आदेशानुसार मैं अपने सभी परिचालक भाइयों से अपील करता हूँ कि पिछले कल लगेज पॉलिसी पर जो संशोधन हुआ है उसका सभी परिचालक भाई पालन करें तथा सभी सवारियों को बताएँ और समझाएँ कि उनसे कोई भी अतिरिक्त किराया वसूल नहीं किया जाएगा पहले की भाँति 30 किलोग्राम तक घरेलू व व्यक्तिगत सामान अभी भी फ़्री है ।
यह संशोधन लगेज पॉलिसी के कॉलम नंबर 26 पर किया गया है है जिसमें पहले 1 से 40 किलोग्राम तक सवारी के बिना तथा 1 से 20 किलोग्राम तक सवारी के साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल होजरी कॉस्मेटिक तथा अन्य सामानों का एक व्यक्ति के समान टिकट बनाया जाता था उसमें अब 1 से 5 किलोग्राम तक के सामान का एक चौथाई टिकट बनाया जाएगा इसलिए सभी परिचालक भाइयों से अनुरोध है कि सभी सवारियों को जागरूक करें तथा तथा इस पॉलिसी का अनुपालन करें ।
धन्यवाद ।


